• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. नवग्रह
Written By ND

नवग्रह शांति मंत्र

नवग्रह शांति मंत्र हस्तीमल झेलावत
- हस्तीमल झेलाव

मंत्र शास्त्र के अनुसार जिस ग्रह की शांति करनी हो, उसी रंग की धारणा के साथ मंत्र का ध्यान और जप करने का विधान है। नवग्रह पीड़ा शांति के लिए णमोकार मंत्र के जप की विधि देखें।

* चंद्र एवं शुक्र ग्रह का रंग श्वेत है। मन में श्वेत रंग की धारणा करते हुए- ॐ ह्रीं णमो अरिहंताणं मंत्र का प्रतिदिन एक हजार जप करें।

* सूर्य एवं मंगल ग्रह का रंग लाल है। लाल वर्ण की धारणा के साथ- ॐ ह्रीं णमो सिद्धाणं का प्रतिदिन एक हजार जप करें।

* गुरु ग्रह का रंग पीला है। इसकी शांति हेतु पीले रंग की धारणापूर्वक- ॐ ह्रीं णमो आयरियाणं का प्रतिदिन एक हजार जप करें।

* बुध ग्रह का रंग पीला है। इसकी शांति हेतु पीले रंग की धारणा के साथ- ॐ ह्रीं णमो उवज्झायाणं का प्रतिदिन एक हजार जप करें।

* शनि, राहु, केतु इनका रंग काला है। इनकी शांति हेतु कृष्ण वर्ण की धारणापूर्वक- णमो लोए सव्वसाहूणं का प्रतिदिन एक हजार जप करें।