अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने इस जोक के लिए खेद जताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की पत्नी नैंसी रीगन ने व्हाइट हाउस में मृत आत्माओं से बातें कराने वाले ओझाओं को बुलाया था।
ओबामा ने शिकागो में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्होंने जनवरी में पदग्रहण की तैयारियों के सिलसिले में तमाम जीवित पूर्व राष्ट्रपतियों से बात की है। इसके बाद वे मुस्कराए और बोले मैं मृत आत्माओं से बातें करने के सत्र से जुड़ी नैंसी रीगन मामले में नहीं जाना चाहता।
उल्लेखनीय है कि नैंसी ने अपने पति के राष्ट्रपति काल के दौरान ओझाओं से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने कभी मृत आत्मा से बात नहीं की थी।
ओबामा की प्रवक्ता स्टीफानी कटर ने बताया कि बाद में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने नैंसी को फोन किया और इस टिप्पणी के लिए खेद जताया।