गुरुवार, 31 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. jammu and kashmir separatists masrat alam
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मार्च 2015 (08:17 IST)

'आलम की रिहाई से लखवी पर भारत का दावा खतरे में पड़ जाएगा'

jammu and kashmir
जम्मू। जम्मू और कश्मीर के एक मुस्लिम धर्मगुरू ने कहा है कि कट्टरपंथी अलगाववादी नेता मुसर्रत आलम की रिहाई के कारण मुंबई हमले के साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी को लेकर भारत का दावा खतरे में पड़ जाएगा।
 
masrat alam
अंजुमन मिन्हाज ए रसूल के प्रमुख मौलाना सैयद अतहर हुसैन देहलवी ने कहा, ‘राष्ट्र विरोधी मुसर्रत आलम की रिहाई से मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को लेकर भारत का दावा खतरे में पड़ जाएगा।’
 
उन्होंने कहा कि आलम की ओर से रची गई साजिश के तहत राज्य में पथराव की घटनाएं हुई थीं जिनमें 120 से अधिक लोग मारे गए थे।
 
इस मौलवी ने कहा कि राज्य की पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार की ओर से आलम जैसे अलगाववादी की रिहाई और दूसरे फैसले देश की जनता के लिए चिंता का सबब हैं। (भाषा)