सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

किडनी का दाम छह लाख रुपए

किडनी दाम छह लाख रुपए
पाकिस्तान का एक नागरिक अपनी किडनी बेचना चाहता है और उसकी किडनी देश की एक अग्रणी नीलामी वेबसाइट में नीलामी के लिए उपलब्ध है।

पाकिस्तान की पहली नीलामी वेबसाइट 'बोली डॉट कॉम' पर 26 वर्षीय एक अज्ञात स्वस्थ युवक ने किडनी बेचने के लिए बाकायदा विज्ञापन जारी किया है।

विज्ञापन में कहा गया है बिक्री के लिए किडनी उपलब्ध है। मैं 26 वर्ष का स्वस्थ युवक हूँ। एबी पॉजिटिव रक्त समूह के लिए मैं अपनी एक किडनी बेचना चाहता हूँ। किडनी का दाम 6 लाख रुपए है। ऑपरेशन और दवाओं का खर्चा किडनी खरीदने वाले को वहन करना होगा।

समझा जाता है कि यह युवक इस्लामाबाद में रहता है। किडनी बेचने का उसका विज्ञापन बोली डॉट कॉम पर लगा हुआ है। किडनी का कोई खरीददार अब तक सामने नहीं आया है। पाकिस्तान के ही एक संस्थान द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक देश में किडनी का कारोबार बढ़ता जा रहा है।

अनुसंधानकर्ताओं ने किडनी बेचने वाले जिन 239 लोगों से संपर्क किया उनमें से 69 फीसदी बंधुआ मजदूर, 12 फीसदी श्रमिक, 8.5 फीसदी गृहणियाँ और 11 फीसदी बेरोजगार लोग थे। इन सभी की औसत आयु 35 वर्ष के आसपास थी। किडनी औसतन 1500 अमेरिकी डॉलर में बेची जाती है और ऑपरेशन के बाद किडनी विक्रेता को शायद ही फायदा होता है।

पाकिस्तान में किडनी कारोबार पर अध्ययन करने वाले वरिष्ठ सर्जन अनवर नकवी का कहना है कि अंग प्रत्यारोपण का व्यवसाय देश के चिकित्सकों के लिए बेहद आकर्षक व्यापार बन गया है।

नकवी के मुताबिक किडनी के कारोबार में अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हैं। बिचौलिए के साथ मिलकर ये लोग जरूरतमंदों का शोषण करते हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान के कुछ गाँवों के अधिकतर लोगों के पास एक ही किडनी बची है।

नकवी कहते हैं कि मध्य पंजाब के मोमिनपुरा गाँव के करीब अस्सी फीसदी लोग अपनी एक किडनी बेच चुके हैं। नकवी ने बताया कि 22 वर्ष की एक लड़की ने अपनी एक किडनी इसलिए बेच दी ताकि वह अपने परिवार को बंधुआ मजदूरी से मुक्त करा सके।