किडनी व्यापार का ऑनलाइन नेटवर्क
देश में डॉ. अमित कुमार के किडनी रैकेट से भले ही सनसनी फैल गई हो, लेकिन अंग व्यापार ऑनलाइन बाजार खूब फलफूल रहा है। ऑरकुट और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों का इस्तेमाल कानून को धता बता कर किडनी हासिल करने के लिए एक अहम स्रोत के रूप में खुल कर किया जा रहा है। इन साइट्स पर कई समुदाय किडनी की खरीदी-बिक्री में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए समर्पित हैं।बीस वर्षीय छात्र असलम से लेकर सॉफ्टवेअर पेशेवर कुलकर्णी तक कई लोग ऑनलाइन किडनी बाजार तक पहुँचने के लिए नेट पर सर्फिंग करते हैं। ऐसे समुदायों की लोकप्रियता का अनुमान उन सदस्यों की संख्या से ही लगाया जा सकता है, जो इन समुदायों को आकर्षित करते हैं।ऑरकुट में किडनी के प्रत्यारोपण संबंधी समुदाय से संबद्ध करीब 35 समुदायों के सदस्यों की संख्या 700 से अधिक है, तो फेसबुक के विश्वव्यापी सदस्यों की संख्या हजारों में है। इनमें से भारतीयों की संख्या अच्छी खासी है। ऑरकुट का कहना है कि वह अपनी नीतियों के अनुसार नेट की सामग्री की समीक्षा करता है और उसे जो उल्लंघनकारी लगता है उसे वह हटा देता है।ऑरकुट ने कहा कि पेशेवर किडनी दान से जुड़े समुदायों और लोगों के प्रोफाइल की समीक्षा हम अपनी नीतियों के अनुसार करते हैं और हमें जो उल्लंघनकारी लगता है उसे हम तत्काल हटा देते हैं। दानदाताओं के अलावा ऐसे लोग और उनके परिजन भी नेट पर अपनी जरूरत की तलाश करते मिल जाते हैं, जो भविष्य में किडनी लेते हैं। इन समुदायों के प्रत्येक संदेश में संपर्क के लिए ई-मेल आईडी और फोन नंबर आदि उपलब्ध रहते हैं।बेंगलूर में एक आईटी कंपनी के ड्राइवर ने ऑरकुट में अपनी अपील पेश करने का कारण कुछ यूँ बताया कि मेरी बहन जिगर के संक्रमण से पीड़ित है। हमें उसके इलाज पर करीब 10 लाख रुपए खर्च करने हैं। इसमें से छह लाख रुपए की व्यवस्था हम लोगों ने उधार ले कर की है। अब मुझे कर्ज चुकाना है इसलिए मैं अपनी किडनी बेचना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि मुझे 12000 रुपए वेतन मिलता है। कर्ज लौटाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैं 6.5 लाख रुपए में अपनी किडनी बेचना चाहता हूँ।अतिरिक्त धन जुटाने के लिए कुलकर्णी भी अपनी किडनी बेचना चाहता है। उसने बताया मेरी पत्नी विवाह के कई साल बाद भी गर्भवती नहीं हो पाई। हम टेस्ट ट्यूब बेबी चाहते हैं जिस पर कम से कम पाँच लाख रुपए खर्च होंगे। इतना धन मैं कहाँ से लाऊँगा। इसलिए मैं एक किडनी बेचना चाहता हूँ। वह कहता है मुझे पता है कि यह गैरकानूनी है लेकिन क्या करूँ।ऑरकुट पर आधे से ज्यादा भावी दानदाता संपर्क करने पर बातचीत करने से कतराने लगे। कुछ ने अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भेजनी चाही, ताकि बातचीत आगे बढ़ाई जा सके।ऑरकुट ने माना कि ऐसे लोग भी हैं और उनके साथ कुछ गलत न हो इसलिए उन पर लगातार निगरानी रखी जाती है। ऑरकुट ने कहा हम ओरकुट पर किसी तरह के दुर्व्यवहार के प्रति सतर्क रहते हैं, क्योंकि ऐसी गतिविधियों का बुरा असर होता है। इसीलिए समय समय पर हम साइट की सामग्री की समीक्षा करते हैं।गूगल इंडिया में हेड ऑफ प्रोडक्ट विनय गोयल कहते हैं भारत में व्यवसायिक तौर पर किडनी दान अवैध है और ऐसी गतिविधियों में लिप्त समुदाय हमारी शर्तों तथा मानदंडों के विरूद्ध हैं।