नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना प्रस्तावित की गई है। इस हेतु आवेदन आमंत्रित हैं। पात्रता : नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप पात्रता परीक्षा में कक्षा नौवीं में शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत ऐसे नियमित विद्यार्थी सम्मिलित होने के पात्र हैं, जिन्होंने कक्षा आठवीं कम से कम 55 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की हो। आवेदन की अंतिम तिथि : 17 जुलाई 08आवेदन कहाँ करें : अपनी शाला के प्राचार्य के पास। विस्तृत विवरण के लिए 23 से 29 जून 08 का 'रोजगार और निर्माण' देखें या फिर वेबसाइट www.ssa.mp.gov.in पर लॉग ऑन करें।