नया वक्त, नई जुबान : युवाओं की बदल रही है भाषा
ऋषि गौतम
बदलते वक्त में जब जिंदगी के मायने बदल रहे हैं,जीने का अंदाज बदल रहा है,रिश्तों के मायने बदल रहे हैं,ऐसे में दोस्ती जैसे सदाबहार और अनमोल रिश्ता इससे कैसे अछूता रह सकता है। जिंदगी के इस सफर में दोस्त बदले,दोस्ती बदली और बदल रहे हैं दोस्ती के अंदाज। इन सब के साथ एक चीज जो और बदली है वह है दोस्ती की जुबान। इस बदलती जुबान की कहानी सुनिए हमारी जुबानी.... अगले पेज पर : नया सफर, मुलाकात एक नई भाषा से
एक नया सफर- इंजिनियरिंग बनने का ख्वाब सजाए बिहार के एक छोटे से शहर से निकल कर इंदौर तक आने वाले चंदन की कहानी कुछ ऐसी सी है। इंदौर के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने वाले चंदन के लिए यह नया माहौल,नए लोग,नए रंग-ढंग,नई भाषा सबकुछ बिल्कुल ही नया है।