हाउसफुल का गाना – पापा जग जाएगा
’हाउसफुल’ का गाना ‘पापा जग जाएगा’ को इस तरह फिल्माया गया है कि हँसी रोकना मुश्किल हो जाता है। प्रेमी-प्रेमिका को रोमांस करना है, लेकिन घर में पापा हैं। ये पापा बड़े अजीब है जो नींद में चलते हैं। प्रेमी गाना गाते हैं तो पापा भी झूमने लगते हैं। अक्षय, दीपिका, लारा और रितेश पर इसे फिल्माया गया है जबकि पापा बने हैं बोमन ईरानी।