कहां अधिक खर्च करते हैं युवा : ताजा सर्वे
मोबाइल, कपड़ों और पाउडर, क्रीम पर बढ़ा जेबखर्च
12 अगस्त : युवा दिवस
देश में युवाओं का ब्रांडेड कपड़ों, सौंदर्य प्रसाधनों और नए-नए मोबाइल पर खर्च बढ़ता जा रहा है। जेबखर्च के लिए अधिक धन मिलने की वजह से युवा हर महीने 6,000 रुपए इन पर खर्च कर रहे हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम के ताजा सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है। एसोचैम ने ‘विश्व युवा दिवस’ की पूर्व संध्या पर यह सर्वेक्षण जारी किया। देशभर में कराए गए इस सर्वेक्षण में 16 से 21 वर्ष के 2,000 युवाओं के साथ बातचीत की गई। युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ में युवाओं के बीच किए गए इस सर्वेक्षण में युवाओं के बीच क्रीम, पाउडर और दूसरे सौंदर्य प्रसाधनों, परिधानों और मोबाइल फोन की खरीद के प्रति उनके रुझान के बारे में जानकारी ली गई।