शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अलविदा 2021
  4. Increased participation of people in the age group of 51-60 in stock market investors
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जनवरी 2022 (18:12 IST)

शेयर बाजार के निवेशकों में 51-60 आयु वर्ग के लोगों की बढ़ी भागीदारी

शेयर बाजार के निवेशकों में 51-60 आयु वर्ग के लोगों की बढ़ी भागीदारी - Increased participation of people in the age group of 51-60 in stock market investors
ऑनलाइन डिस्‍काउंट ब्रोकरेज कंपनी ट्रेडस्‍मार्ट ने द्वारा जारी आंकड़ों में यह दावा किया गया है। उसने कहा कि वित्‍त वर्ष 2021-22 में वृद्धि के दिलचस्‍प ट्रेंड्स देखे हैं। इस वित्‍तीय वर्ष के दौरान प्‍लेटफॉर्म ने कुल ट्रेड काउंट्स में 30 प्रतिशत की उल्‍लेखनीय बढ़त देखी है। ट्रेडस्‍मार्ट ने नई दिल्‍ली और एनसीआर क्षेत्र से आने वाले निवेशकों में भी 35 प्रतिशत की बढ़त देखी है।

इस वृद्धि का श्रेय देश के युवा निवेशकों को दिया जा सकता है। ट्रेडस्‍मार्ट ने पुष्टि की है कि इस क्षेत्र से उसके 42.5 प्रतिशत निवेशक मिलेनियल्‍स हैं और 27 प्रतिशत निवेशक जनरेशन जेड से आते हैं। इस प्‍लेटफॉर्म ने 51 से 60 साल के निवेशकों के प्रतिशत में भी बढ़ोतरी देखी है।

इसके अलावा, वर्ष दर वर्ष महिला निवेशकों की संख्‍या भी बढ़ी है। कुल निवेश में से अधिकतम एनएसई ट्रेडिंग के अंतर्गत लगभग 97 प्रतिशत थे। कंपनी को मौजूदा वित्‍त वर्ष के अंत तक अच्‍छी वृद्धि की आशा है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमित शाह ने बताया- जम्मू-कश्मीर को कब वापस दिया जाएगा राज्य का दर्जा?