ऑस्ट्रेलिया को बिना हराए ही पहुंच जाएगा भारत फाइनल में!
पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर एक जबरदस्त जीत के साथ न्यूजीलैंड फाइनल में पहले से ही अपनी जगह पक्की कर चुका है। अब इंतजार है तो दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले का जो 26 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेला जाना हैं। दूसरे सेमीफाइनल को लेकर क्रिकेटप्रेमी उत्साह से लबरेज हैं।
इधर सिडनी के मौसम के मिजाज को देखते हुए चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चा इस बात की है कि अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 26 मार्च को सिडनी में सेमी फ़ाइनल मुक़ाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया तो क्या होगा?
ये चर्चा मंगलवार को सिडनी में बारिश के कारण शुरू हुई है। वैसे तो आईसीसी ने नॉक आउट मुक़ाबलों में इससे निपटने का इंतज़ाम 'रिज़र्व डे' के रूप में कर रखा है। मतलब अगर बारिश के कारण 26 मार्च को मैच नहीं हो पाया तो इसे 27 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर मैच 27 मार्च को भी नहीं खेला जा सका तो क्या होगा?
ऐसे हालात में भारत को फायदा हो सकता है व भारतीय टीम बिना खेली ही फाइनल में प्रवेश कर पाएगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि लीग मुकाबलों में भारतीय टीम ने अब तक कोई मैच नहीं गंवाया है बल्कि ऑस्ट्रेलिया एक मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार चुका है। भारत अपने पूल में सभी मैच जीतकर नंबर वन टीम के टैग के साथ क्वार्टरफाइनल में आया था वहीं ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया अपने पूल में न्यूजीलैंड के बाद नंबर टू टीम रहा था।