1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. ICC Cricket world cup 2015, South Africa, Newzealand
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 मार्च 2015 (17:12 IST)

मैक्कुलम का मजेदार खत देश के सभी बॉस के नाम

ICC Cricket world cup 2015
विश्व कप 2015 में मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होने जा रहा है। इस विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम ने अभी तक अपने सातों मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड के क्रिकेट प्रेमी भी इसको लेकर खासे उत्साहित हैं और वे चाहते हैं कि न्यूजीलैंड इस बार विश्व चैंपियन बनें।

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने इस बात को भांपते हुए देशवासियों की भावनाओं को अपनी आवाज दी है व अपने देश के सभी बॉस के नाम एक लेटर लिखा है। 
 
मैकुलम ने सभी बॉस से अपने कर्मचारियों को मैदान पर आने देने की अपील की है। मैक्कुलम का यह पत्र सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा में आ गया और इसे जमकर शेयर किया जा रहा है।
 
ब्रेंडन मैक्कुलम का खत
 
मंगलवार 24 मार्च को काम से छुट्टी दे दीजिए। भले ही वे ऑफिस में न रहें लेकिन ईडन पार्क में दक्षिण अफ्रीका से दो-दो हाथ करने में हमारा साथ देंगे। आइए और हमारा समर्थन कीजिए। हमने वहां आपके नाम की एक सीट रखी है, साथ ही झंडे लहराएंगे तो हमारा उत्साह भी बढ़ेगा और अगर आप नहीं आएंगे तो झंडे अपने आप थोड़े ही लहराएंगे इसीलिए जरूर आएं। 
 
आपका ब्रेंडन मैकुलम
ब्लैक कैप्स कप्तान