शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. महिला आईपीएल 2023
  4. Women IPL embarks a new milestone for the women cricket
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 मार्च 2023 (16:03 IST)

WIPL 2023 महिला क्रिकेट में नए युग की शुरुआत, युवाओं को मिलेगा मंच पर खेलने का मौका

WIPL 2023 महिला क्रिकेट में नए युग की शुरुआत, युवाओं को मिलेगा मंच पर खेलने का मौका - Women IPL embarks a new milestone for the women cricket
मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के शुरू होने के साथ भारतीय क्रिकेट में नये युग का उदय होगा जहां महिला खिलाड़ियों को अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने के लिये जरूरी अनुभव मिलने के साथ बड़ी धनराशि और ग्लैमर का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
 
शनिवार को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबले से 21 मैचों का यह टूर्नामेंट शुरू होगा। मुंबई की अगुवाई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं गुजरात की कमान विकेटकीपर बेथ मूनी हाथों में है।
डब्ल्यूपीएल दिग्गज और स्थापित खिलाड़ियों के साथ स्नेहा दीप्ति और जासिया अख्तर जैसे खिलाड़ियों के बारे में होगा।
 
स्नेहा यह साबित करना चाहेगी कि मां बनने के बाद भी उनके जुनून में कोई कमी नहीं आयी है। तो वही जम्मू और कश्मीर जासिया को बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता है। वह इस टूर्नामेंट से उमरान मलिक जैसी ख्याति हासिल करना चाहेंगी।
 
हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा के लिए इस लीग से करीबी मैचों को जीतने हुनर मिल सकता है। इन खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम वैश्विक टूर्नामेंटों के बड़े मुकाबलों में संघर्ष करती रही है।
इस टी20 लीग का लंबे समय से इंतजार था। इसमें कुल पांच टीमें और 87 खिलाड़ी शामिल है। इसमें 15 साल की कम उम्र की खिलाड़ी को भी दुनिया के दिग्गजों के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा।
 
प्रतियोगिता में दो नॉकआउट मैच सहित कुल 21 मुकाबले होंगे। इन सभी मैचों को मुंबई के दो स्टेडियमों में खेला जायेगा।डब्ल्यूपीएल ने क्रिकेट की दुनिया में उत्साह पैदा किया है जिसमें पांच फ्रेंचाइजी टीमों को कुल 4,669 करोड़ रुपये में बेचा गया है। इसमें अडानी समूह द्वारा गुजरात फ्रेंचाइजी को 1,289 करोड़ रुपये में खरीदना शामिल है।
 
खिलाड़ियों की नीलामी में पांच फ्रेंचाइजियों द्वारा कुल 59.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिससे न केवल खिलाड़ियों की वित्तीय स्थिति में सुधार होने के साथ युवाओं के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित होगा। खिलाड़ियों की नीलामी में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति सबसे महंगी रहीं। मुंबई में आयोजित नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आसीबी) ने उन्हें 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा और उम्मीद के मुताबिक उन्हें कप्तान बनाया।
 
इस फ्रेंचाइजी ने अभी तक आईपीएल का कोई खिताब नहीं जीता है लेकिन पुरूष टीम की तरह महिला टीम के लिए भी क्रिकेट की दुनिया के बड़े नामों पर भरोसा किया है। टीम में सोफी डिवाइन और एलिसे पेरी जैसी दिग्गज भी शामिल है।
 
मुंबई इंडियन्स (912.99 करोड़ रुपये) लीग की दूसरी सबसे महंगी टीम है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली यह टीम पुरुष टीम के द्वारा पांच बार जीती गयी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) खिताब की सफलता को दोहराना चाहेगी। हरमनप्रीत के साथ इस टीम में इंग्लैंड के नेट साइवर-ब्रंट और तेज गेंदबाज इस्सी वोंग, न्यूजीलैंड के अमेलिया केर, दक्षिण अफ्रीका की टी20 विश्व कप के फाइनलिस्ट क्लो ट्रायॉन, वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज हीथर ग्राहम शामिल है।
 
सबसे ज्यादा 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली हरमनप्रीत को उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड के बीच की खामियों को पाटने में सफल होगा।
 
चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स में भारतीय सितारे हरलीन देओल, स्नेह राणा (उपकप्तान) और अनुभवी सुषमा वर्मा शामिल हैं।
उनके पास ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता, एशलीग गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहैम, वेस्टइंडीज के डायंड्रा डॉटिन और इंग्लैंड की सोफिया डंकले जैसी विदेशी दिग्गज है।भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज भी टीम की मेंटोर और सलाहकार है।
 
यूपी वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली को कप्तान बनाया है। भारतीय हरफनमौला टीम की उपकप्तान है। दीप्ति के लिए फ्रेंचाइजी ने 2.6 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी। वह दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी रही।दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई दिग्गज मेग लैनिंग करेंगी जबकि टीम में जेमिमा और शेफाली आक्रामक बल्लेबाज है।(भाषा)