बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. महिला आईपीएल 2023
  4. Gujarat Super Giants appoints Beth Mooney as the skipper
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (14:26 IST)

WIPL में यह कंगारू बल्लेबाज बनी गुजरात जाएंट्स की कप्तान

WIPL में यह कंगारू बल्लेबाज बनी गुजरात जाएंट्स की कप्तान - Gujarat Super Giants appoints Beth Mooney as the skipper
नई दिल्ली: विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स ने टूर्नामेंट के पहले सत्र के लिये ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी को टीम की कमान सौंपी है। जायंट्स ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की।भारतीय हरफनमौला स्नेह राणा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
 
मूनी नेे नयी जिम्मेदारी मिलने पर कहा, “मैं ऐतिहासिक विमेंस प्रीमियर लीग के उद्घाटन सत्र में गुजरात जायंट्स की कप्तानी करने का अवसर पाकर बेहद खुश हूं। हमारी टीम मैदान पर उतरने और दमदार क्रिकेट खेलने के लिये उत्सुक है और उम्मीद है कि हम ट्रॉफी जीत सकेंगे।”
गुजरात जाइंट्स कप्तान की घोषणा करने वाली तीसरी फ्रेंचाइजी है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को नामित कर चुकी है, जबकि यूपी वारियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली को अपने संबंधित कप्तान के रूप में नियुक्त किया है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक अपने कप्तानों की घोषणा नहीं की है।
 
महिला प्रीमियर लीग का आयोजन चार से 26 मार्च तक मुंबई में होना है। गुजरात जाइंट्स लीग के पहले दिन अपना पहला मैच शनिवार को मुंबई इंडियंस से खेलेगी।(एजेंसी)
जायंट्स स्क्वाड : बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा (उपकप्तान), एशले गार्डनर, सोफिया डंकली, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डिआंड्रा डॉटिन, सबभिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील।
 
ये भी पढ़ें
शार्दुल ठाकुर की शादी में दिखे धनश्री और श्रेयस तो फैंस ने पूछा, कहां हो चहल?