• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dhanashree Verma and Shreyas Iyer spotted together in Shardul Thakurs wedding
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (15:38 IST)

शार्दुल ठाकुर की शादी में दिखे धनश्री और श्रेयस तो फैंस ने पूछा, कहां हो चहल?

शार्दुल ठाकुर की शादी में दिखे धनश्री और श्रेयस तो फैंस ने पूछा, कहां हो चहल? - Dhanashree Verma and Shreyas Iyer spotted together in Shardul Thakurs wedding
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज, शार्दुल ठाकुर ने सोमवार (27 फरवरी) को मुंबई में अपनी प्रेमिका मिताली पारुलकर के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। अक्षर पटेल और के एल राहुल के बाद शार्दुल इस साल शादी करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेट खिलाडी हैं। शार्दुल और मिताली की शादी  मराठी रस्मों रिवाज़ों के साथ मुंबई में हुई।
मिताली और शार्दुल की सगाई नवम्बर 2021 में हुई थी। दो साल रिलेशनशिप में रहने के बाद यह दोनों आखिरकार शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। शादी से पहले पूल पार्टी,संगीत और हल्दी सेरेमनी भी आयोजित की गई थी। शादी में श्रेयस अय्यर के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी उनकी पत्नी रितिका सजदेह के साथ दिखाई दिए। शार्दुल और मिताली की शादी की तस्वीरें जम कर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं लेकिन उनके साथ-साथ युजवेंद्र चहल की पत्नी, धनश्री वर्मा की भी तस्वीर वायरल हो रही है।
धनश्री वर्मा ने कल आपने इंस्टाग्राम पर शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा और उनकी पत्नी के साथ एक फोटो पोस्ट की जिस पर उन्होंने कैप्शन लिखा था '5 X Power.' इस फोटो में चहल को न देख कर भारतीय क्रिकेट फैंस ने चहल को लेकर उस पोस्ट के कमेंट बॉक्स पर और वह फोटो वायरल कर कई तरह के सवाल पूछे। किसी ने यह पूछा कि चहल कहाँ है तो किसी ने हँसता हुआ इमोजी बनाकर यह कमेंट किया कि शायद चहल इन लोगों के फोटो खींच रहे हैं। 
 
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के टेस्ट मैचों में युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने अपना आखरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 29 जनवरी 2022 को खेला था। चहल हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे सीरीज में मैदान पर नज़र आएँगे जो 17 मार्च से शुरू होने वाली है। 
 
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024 के लिए डायरेक्ट क्वालिफाय किया भारतीय टीम ने, यह टीमें भी हुई शामिल