करीब सौ साल पहले 1901 में पूर्वोत्तर राज्यों मिजोरम, मणिपुर, मेघालय में स्त्रियाँ, पुरुषों के मुकाबले अधिक थीं। वहीं उड़ीसा और बिहार में भी हालात स्त्रियों के पक्ष में थे। वैसे राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में तब भी आज के ही हालात थे, लेकिन कमतर। आज पूरे देश में केवल केरल में ही लड़कियाँ, लड़कों के मुकाबले अधिक हैं, लेकिन यहाँ भी महिलाओं के प्रति अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है।और भी पढ़ें : |