• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. आलेख
Written By गायत्री शर्मा

शादी लड्डू मोतीचूर का ...

मुझे शादी नहीं करना है

शादी लड्डू मोतीचूर का ... -
NDND
शादी किसी भी लड़के या लड़की के जीवन का वो महत्वपूर्ण फैसला होता है, जो उनका भविष्य निर्धारित करता है। इन फैसलों में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी जहाँ जीवन भर की मुसीबतों का सबब बन जाती है, वहीं एक सही फैसला आपके जीवन को सँवार भी सकता है।

पहले इन फैसलों में परिवार की राय महत्वपूर्ण मानी जाती थी परंतु अब बच्चों की राय को तवज्जों दिया जाने लगा है। यह सही भी है क्योंकि जिन लोगों को एक-दूसरे के साथ अपनी पूरी जिंदगी गुजारनी होती है उन्हें ही इस फैसले पर अपनी सहमति या असहमति जताने का पूरा-पूरा अधिकार है।

अधिकांश परिवारों में जब भी बेटे या बेटी की शादी का जिक्र आता है तब उनकी प्रतिक्रिया यह होती है कि 'मुझे अभी शादी नहीं करना है।' उनके इस जवाब की एकमात्र वजह कन्फ्यूजन होता है। उनके मन में यह धारणा घर कर जाती है कि शादी करने के बाद वे एक खूटें से बँध जाएँगे व उनकी स्वतंत्रता पर परिवार व समाज की बंदिशे लग जाएगी। इसी कन्फ्यूजन के चलते कई बार वे अभी नहीं, अभी नहीं कर अपने बेहतर भावी लाईफ पार्टनर को भी खो देते हैं।

कई बार वे ये सोचते हैं कि जब मेरी सामने वाले से अब तक कोई बात ही नहीं हुई है। रस्म अदायगी के रूप में केवल मुँहदिखाई व हँसी-ठिठौली के रूप में इंट्रोक्शन मात्र हुआ है तो मैं यह कैसे जान लूँ कि वो कैसा है या कैसी है?

जब हो पहली मुलाकात :-
यदि आपको भी अपने लाइफ पार्टनर के बारे में कन्फ्यूजन है तो हम आपको बताते हैं कुछ आसान टिप्स, जिनसे आप अपने लाईफ पार्टनर के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं तथा ‍अपने स्वविवेक से शादी जैसा अहम फैसला कर सकते हैं-

* आपको अपने भावी लाईफ पार्टनर से उसकी पसंद-नापसंद व शौक के बारे में पूछना चाहिए, जिससे आप उसके बारे में अधिक से अधिक बातें जान पाएँगे।

* शादी के बारे में उसके क्या विचार है तथा वो शादी को किस रूप में लेते हैं? इस बारे में जानना भी बेहद जरूरी है।

* यदि आप दोनों की शादी होती है तो करियर और परिवार को आप किस तरह से एडजस्ट करेंगे? क्या आप अपनी बीवी का नौकरीपेशा होना पसंद करेंगे? इस बारे में पहले से ही बात कर लें ताकि भविष्य में विवादों की स्थिति निर्मित ना हो।

* आप दोनों का सपना क्या है? आप अपने भविष्य को किस रूप में देखते हैं? इस पर जरूर चर्चा करें।

* सामने वाले की प्रंशसा करने या दिल जीतने के लिए चिकनी-चुपड़ी बाते न करें। जो सच हो उसी का बखान करें।

* बातचीत के दौरान बार-बार अपने स्टेटस की बातें करके सामने वाले को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करें।

ये कुछ बाते हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपनी जिंदगी के लिए सही लाइफ पार्टनर का चयन कर सकते हैं क्योंकि अच्छा लाइफ पार्टनर मतलब खुशियों की गारंटी और रिस्क मतलब जीवनभर का रोना।