आपकी खुशी के भी मायने हैं
खुद की और अपने करीबी लोगों की खुशी के बीच संतुलन ही सुख का आधार है। अपनी पसंद-नापसंद अपनी खुशी-दुख के प्रति भी संवेदनशील रहें और दूसरों की खुशी व दुख के प्रति भी संवेदनशीलता बरतें। व्यक्तिगत पसंद-नापसंद में दूसरों की पसंद-नापसंद पर जरा रुककर विचार करें। हम कभी भी खुद से ये सवाल नहीं पूछते हैं कि हम खुश हैं? खुश हैं तो कितने और यदि नहीं हैं तो क्यों नहीं हैं? हमारी खुशी किन-किन चीजों पर निर्भर करती है और हमने जीवन को किस तरह से संतुलित किया हुआ है? सुनिधि परिवार को लेकर बहुत संवेदनशील है, इसलिए वो हमेशा वही करती है, जो करने की अपेक्षा उसका परिवार उससे करता है। क्या बनाना है, से लेकर कहां से क्या खरीदना, कब और कैसे खरीदना यहां तक कि हमेशा इस बात को लेकर वह बहुत अलर्ट रहती है कि उसकी सास और पति को उसका क्या पहनना पसंद है और क्या नहीं। वो कभी यह जान ही नहीं पाई कि खुद उसे क्या पसंद है? क्या पहनना, खाना और किस तरह से जीना...।नतीजा ये हुआ कि उसकी पसंद-नापसंद को लेकर परिवार हमेशा ही उदासीन बना रहा और एक वक्त पर जब उसे यह महसूस हुआ कि कुछ ऐसा भी है, जो करना उसे पसंद तो आता है, लेकिन वो ऐसा कुछ कर ही नहीं पाई...। परिवार के प्रति तरल होकर उसने खुद को बिलकुल ही भुला दिया, तब उसे बहुत अफसोस हुआ।
इसके ठीक उलट राशि का मामला रहा। राशि हमेशा हर चीज में परिवार के विरोध में ही खड़ी रहती थी। उसे लगता था कि ये उसके अपने व्यक्तित्व का सवाल है। परिवार में शादी हो या फिर कोई त्योहार, उसे पारंपरिक कपड़े पहनना अपनी तौहीन लगती थी। धीरे-धीरे यह होने लगा कि वो पूरे परिवार से कट गई और पूरे परिवार में उसे विद्रोही के तौर पर देखा जाने लगा। एक समय ऐसा भी आया, जब उसे ये लगने लगा कि वो बिलकुल अकेली हो गई है। तो उधर सुनिधि ने खुद को परिवार में गर्क कर दिया। खुद की खुशी और दुख तक कभी पहुंची ही नहीं और आखिर में वो असंतुष्ट ही रहने लगी तो दूसरी तरफ राशि ने खुद को स्थापित करने के लिए परिवार को दरकिनार कर लिया और गुजरते वक्त के साथ उसे ये महसूस हुआ कि अपनी खुशी और गम को मनाने के लिए उसके साथ कोई नहीं है... वो बस अकेली है। ये दोनों ही मामले अतिवादी हैं। ये तय नहीं होता कि सुनिधि सुखी है या फिर राशि..., क्योंकि एक वक्त के बाद दोनों ही असंतुष्ट हैं। दोनों के ही अपने-अपने अलग तरह के दुख हैं। तो फिर सुख क्या है और सुखी होना क्या है?