ममता पर 'हमले' पर तेज हुई सियासत, भाजपा-TMC चुनाव आयोग की शरण में
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में बुरी तरह घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ममता को चोटिल होने को हमला बता रही है जबकि भाजपा का दावा है कि यह हादसा हो सकता है, हमला नहीं। दोनों ही दल इस मामले में चुनाव आयोगी की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि ममता बनर्जी को धक्का दिया गया है। पार्टी ने फैसला किया है कि वह इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। इस घटना को संवैधानिक अथॉरिटी के सामने रखा जाएगा।
दूसरी भाजपा का दावा है कि ममता झूठ बोल रही है। चोट लगने को हमला बताया जा रहा है। भगवा पार्टी भी इस मामले में चुनाव आयोग की शरण ले सकती है। पार्टी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने घटना की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की।
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के संबंध में राज्य पुलिस से एक रिपोर्ट मांगी है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाएं पैर के टखने तथा पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आई हैं और उनके दायें कंधे, हाथ तथा गले पर भी चोट लगी है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी इस हादसे के बाद अस्पताल पहुंचकर ममता से मुलाकात की थी।