कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई राज्यों में एहतियातन स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। इस बीच व्हाट्सऐप पर वायरल एक ऑडियो क्लिप ने लोगों में दहशत फैला दी है। इस ऑडियो क्लिप में दावा किया जा रहा है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण पूरे भारत को अगले 5 दिनों में लॉकडाउन कर दिया जाएगा। साथ ही, यह सलाह भी दी जा रही है कि खाने-पीने के सभी जरूरी सामान अपने घरों में इकट्ठा कर लें क्योंकि कोरोना वायरस के कारण किराने की दुकानें अगले कुछ दिनों में खाली हो जाएंगी और सभी खाद्य उत्पादों की आपूर्ति प्रभावित होगी।
क्या है वायरल ऑडियो में-
वायरल ऑडियो क्लिप में एक लड़की दावा करती है कि उसके पिता आर्मी में डॉक्टर हैं और उसके पिता ने ही इस बात की पुष्टि की है कि पूरे देश में अगले हफ्ते लॉकडाउन किया जाएगा। लड़की अपने पिता का हवाला देते हुए कहती है कि सेना के सभी अस्पताल अब स्वास्थ्य मंत्रालय के सीधे संपर्क में हैं और अब उन्हें हर जगह क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का आदेश दिया गया है, ताकि अगले 5 दिनों में देशभर में लॉकडाउन किया जा सके। लड़की ने यह भी दावा किया है कि 15 अप्रैल तक यह लॉकडाउन रहेगा।
क्या है सच-
प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के ऑफिशियल फैक्ट चेकिंग ट्विटर हैंडल ने भारत में लॉकडाउन के दावे को खारिज करते हुए वायरल क्लिप को 'डराने वाला' बताया है।
#PIBFactCheck There is an audio clip being shared on WhatsApp that claims India will go into a lockdown. The assertions made in the audio clip is fake and pure scaremongering.
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 15, 2020
Please do not forward it.#HelpUstoHelpU pic.twitter.com/64cmjXyNmq
न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इंडियन आर्मी के एक सूत्र के हवाले से बताया है कि दहशत पैदा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में फेक ऑडियो शेयर किए जा रहे हैं।
Indian Army sources: Fake audios being circulated in social media platforms to create panic. Citizens should exercise due diligence & follow guidelines given by Ministry of Health & listen to advice of doctors. Let us fight #COVID19 together. Say No to Panic say Yes to Precaution pic.twitter.com/Qz0Our7hue
— ANI (@ANI) March 15, 2020
हालांकि, यह बात सही है कि जानलेवा कोरोना वायरस से निपटने के लिए इंडियन आर्मी की तरफ से देश के अलग-अलग हिस्सों में 1500 लोगों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर्स विकसित किए जा रहे हैं। कई मीडिया हाउस ने इस खबर को प्रकाशित किया है।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन होने की खबर फर्जी है।