शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. viral video claims ex-US president Barack Obama is working in a hotel, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (12:32 IST)

क्या होटल में नौकरी करने लगे हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा...जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच...

क्या होटल में नौकरी करने लगे हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा...जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच... - viral video claims ex-US president Barack Obama is working in a hotel, fact check
सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ओबामा खड़े होकर लोगों को खाना परोसते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ओबामा इन दिनों होटल में काम कर रहे हैं।

क्या है वायरल-

वीडियो पोस्ट कर लिखा जा रहा है- “ये हैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, आज होटल में काम कर रहे हैं, लेकिन भारत का छोटा सा पार्षद भी अपने आपको लैंडलॉर्ड समझता है। इनके आज भी मोदी से दो गुने और ट्रंप से चारगुने फॉलोअर हैं ट्विटर पर। इनसे सीख लेने की जरूरत है भारत और दुनिया के तमाम नेताओं को। भारत में तो छोटा सा विधायक या मंत्री भी बंगला नहीं खाली करता।”
 
यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है।

क्या है सच-

हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स काटकर इसे रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें ‘ABC News’  के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिल गया, लेकिन यह वीडियो 28 नवंबर 2016 को अपलोड किया गया था।

वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, थैंक्सगिविंग से एक रात पहले बराक ओबामा परिवार के साथ वॉशिंगटन स्थित मिलिट्री के रिटायरमेंट होम में रह रहे लोगों को खाना सर्व कर रहे थे। बता दें कि ओबामा 20 जनवरी 2017 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे।

फिलहाल ओबामा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उतर गए हैं। पत्नी मिशेल के साथ मिलकर वे फिल्में, सीरीज का निर्माण कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने नेटफ्लिक्स से करार किया है। ओबामा ने पिछले साल अपनी प्रोडक्शन कंपनी हायर ग्राउंड बनाई थी। ओबामा दंपती का कहना है कि उनका उद्देश्य ऐसी फिल्में और सीरीज बनाना है जो न केवल मनोरंजन करें, बल्कि लोगों को शिक्षित करने के साथ प्रेरणादायी भी हों।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो करीबन तीन साल पुराना है, जब थैंक्सगिविंग डे के अवसर पर ओबामा ने सेना के रिटायरमेंट होम में रहने वाले लोगों को खाना परोसा था।
ये भी पढ़ें
विधानसभा चुनाव से पहले बदले ममता के सुर, अल्पसंख्यक कट्टरता को लेकर दी चेतावनी