रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. UP police inspector, monkey video viral
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 अक्टूबर 2019 (16:55 IST)

यूपी पुलिस के कोतवाल के कंधे पर बैठकर जुएं बीनने लगा बंदर...VIDEO वायरल

यूपी पुलिस के कोतवाल के कंधे पर बैठकर जुएं बीनने लगा बंदर...VIDEO वायरल - UP police inspector, monkey video viral
आपने अक्सर बंदरों को एक-दूसरे के सिर से जुएं निकालते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी बंदर को किसी इनसान के सिर से जुएं निकालते देखा है.. सिर्फ इस खयाल से अगर आप घबरा गए हैं, तो आप उस कोतवाल का सोचिए, जिसके कंधे पर बैठकर एक बंदर ने उसके सिर से जुएं निकालने लगा। जी हां, सोशल मीडिया पर इनका वीडिया काफी वायरल हो रहा है।

यह घटना है उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के सदर कोतवाली थाने की। दरअसल, थानाध्यक्ष श्रीकांत द्विवेदी अपनी मेज पर बैठकर कुछ जरूरी काम निपटा रहे थे कि तभी एक बंदर अचानक से उनके कंधे पर आकर बैठ गया। फिर वह उनके सिर में जुएं ढूंढने लगा। कोतवाल भी बिना किसी हिचकिचाहट के अपना काम करते रहे। यूं तो पहले कोतवाल शांत रहते हैं फिर कहते नजर आ रहे हैं कि चलो-चलो उतरो, उतरो, हमको जाना है अभी, उतरो भइया!

इस वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस के एडिश्नल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने ट्विटर पर शेयर किया है।

राहुल श्रीवास्तव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पीलीभीत के इन इंस्पेक्टर साहब का अनुभव ये बताता है कि यदि आप काम करने में व्यवधान नहीं चाहते हैं तो रीठा, शिकाकाई या अच्छा शैम्पू इस्तेमाल करें”।


इस वीडियो पर यूजर्स कई मजेदार कमेंट कर रहे हैं। देखिए...








ये भी पढ़ें
ओवैसी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार, कहा- ये पार्टी नहीं सुधरने वाली