मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. social media claims kalonji has 100 percent hydroxychloroquine and can prevent coronavirus, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (13:56 IST)

क्या कलौंजी को शहद के साथ खाने पर नहीं होगा कोरोना वायरस...जानिए सच...

coronavirus
हाल ही में यूएस ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की मांग की थी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल किया जा रहा है। दावा है कि कलौंजी के बीज खाने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।
 
क्या है वायरल-
 
यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कलौंजी में 100 प्रतिशत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन है इसलिए यह कोरोना के इलाज में असरदार है। कोरोना से बचाव के लिए कोई कलौंजी के बीज को शहद के साथ लेने की बात कर रहा तो कोई खाली पेट कलौंजी के बीजों के साथ गर्म पानी पीने की बात कह रहा है। 

क्या है सच-
 
कलौंजी में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन नहीं पाया जाता है। साथ ही, आपको बता दें कि अभी तक ऐसा कोई शोध नहीं हुआ जो यह बताता हो कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से कोविड-19 का इलाज किया जा सकता है। 
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी ऐसी कोई सलाह नहीं दी जो कहती हो कि कलौंजी के बीज को शहद या पानी के साथ खाने पर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि कलौंजी में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन नहीं है और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव का दावा भी भ्रामक है।