Fact Check: क्या अखबार में छपा PM मोदी के लापता होने का इश्तेहार? जानिए पूरी सच्चाई
सोशल मीडिया पर अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के फ्रंट पेज का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। अखबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लापता होने का इश्तेहार छपा नजर आ रहा है। इश्तेहार में लिखा है- “लापता - भारत के प्रधानमंत्री, जिन्हें गंगापुत्र के नाम से भी जाना जाता है और प्रधानसेवक के नाम से भी जाना जाता है। विवरण - छाती 56 इंच, लंबी सफेद दाढ़ी। बड़े बिजनेसमैन के साथ नजर आते हैं। मोर प्रेमी।
देखें पोस्ट-
क्या है वायरल फोटो की सच्चाई-हिंदुस्तान टाइम्स अखबार के वायरल पेज पर छपी Can add 9,000 beds if O2 quota is met: Arvind Kejriwal खबर को हमने इंटरनेट पर सर्च किया। हमें पता चला कि यह 7 मई की खबर है। इसलिए हमने हिंदुस्तान टाइम्स का 7 मई 2021 का एडिशन सर्च किया। लेकिन वायरल फोटो में जिस जगह पीएम मोदी के लापता होने का विज्ञापन छपा है, वहां कोई अलग खबर छपी है।
वेबदुनिया की पड़ताल में सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो फेक है। पीएम मोदी के लापता होने का ऐसा कोई इश्तेहार हिंदुस्तान टाइम्स के अखबार में नहीं छपा है।