1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. pakistan woman reporter slapped by guard
Written By

#WebViral पाकिस्तान में महिला रिपोर्टर को गार्ड ने मारा थप्पड़

pakistan
पाकिस्तान में मीडिया के हाल क्या है इसका एक जीता जागता नमूना एक वीडियो में सामने आया है। एक महिला रिपोर्टर को एक सिक्योरिटी गार्ड ने लाइव ब्रॉडकास्टिंग के दौरान एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 
 

 
 
यह गार्ड पाकिस्तानी पुलिसमैन है। महिला जर्नलिस्ट साइमा कंवल अपने कैमरामैन के साथ कराची में नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑथोरिटी के नज़ीमाबाद स्थिति ऑफिस के बाहर आम जनता की रजिस्ट्रेशन संबंधी तकलीफों को कवर कर रही थीं। 
 
इसी बीच इस सिक्योरिटी गार्ड की झड़प साइमा कंवल के कैमरामैन के साथ हो गई। साइमा कंवल अपने कैमरामैन की तरफ से बोलीं और सिक्योरिटी गार्ड से कुछ सवाल पूछने लगीं। सवालों से सिक्योरिटी गार्ड को तेज गुस्सा आ गया और उसने एक के बाद एक कई थप्पड़ साइमा कंवल को जड़ दिए। 
 
वायरल हो रहे वीडियो में एक थप्पड़ दिखाई दे रहा है और बाकी की आवाजें गूंज रही हैं। देखिए आप भी यह वीडियो।
 

video courtsey : youtube 
ये भी पढ़ें
सीरिया में आईएस की घेराबंदी में 500 मरे