• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. little elephant save man
Written By

#WebViral छोटे से हाथी के बच्चे ने बचाया डूबता आदमी

little
इंसानी बच्चे हों या जानवर के भोलेपन, मासूमियत और अच्छाईयों से भरे होते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हाथी का एक छोटा सा बच्चा डूबते आदमी को बचाने के लिए अपनी पूरी शक्ति से दौड़ा। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को बार बार शेयर कर रहे हैं। 


 
 
हाथी का यह बच्चा जिसका नाम खाम ल्हा है, नदी किनारे चर रहा था। जब उसने अपने पसंदीदा आदमी को डूबता देखा। बच्चे ने देखते ही पानी में इस आदमी को बचाने के लिए दौड़ लगा दी हालांकि यह आदमी डैरेक अच्छे से तैर लेता है। परंतु हाथी के बच्चे की यह दयालुता और मासूमियत सोशल मीडिया को जमकर भा गई है। 

 
 

video courtesy : youtube 
ये भी पढ़ें
विदेश सचिव बोले, सेना ने पहले भी किए हैं सीमा पार ऑपरेशन