• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. S Jaishanker on surgical strike
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 (09:58 IST)

विदेश सचिव बोले, सेना ने पहले भी किए हैं सीमा पार ऑपरेशन

S Jaishanker
नई दिल्ली। विदेश सचिव एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सेना की ओर से पहले नियंत्रण रेखा के पार लक्षित हमले किए गए हैं या नहीं, इस बारे में सिर्फ सेना जानती है और ऐसे हमलों के बारे में कोई संदेश नहीं दिया गया। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि यह अप्रासंगिक है, क्योंकि कोई संदेश ही नहीं दिया गया।
 
सरकारी सूत्रों ने कहा, 'विदेश सचिव ने कहा कि अहम मुद्दा यह है कि हमने लक्षित हमले करने के बाद सार्वजनिक तौर पर इसकी जानकारी दी जिससे एक राजनीतिक-सैन्य संदेश गया। पहले सीमा पार की गई कि नहीं, इसके बारे में सिर्फ सेना जानती है। लेकिन यह अप्रासंगिक है, क्योंकि कोई संदेश ही नहीं दिया गया। 
 
 
विदेश मामलों से जुड़ी संसदीय समिति में हुए वाकयों के बारे में स्पष्टीकरण तब दिया गया जब कुछ विपक्षी सांसदों ने विदेश सचिव के हवाले से कहा कि सेना ने नियंत्रण रेखा के पार पहले भी विशिष्ट लक्ष्य पर, सीमित-क्षमता के आतंकवाद निरोधक अभियानों को अंजाम दिया है, लेकिन पहली बार सरकार ने इसके बारे में सार्वजनिक तौर पर जानकारी दी।
 
उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पिछले हफ्ते कांग्रेस के दावों को खारिज कर दिया था कि यूपीए कार्यकाल में भी सर्जिकल हमले किए गए थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ठाणे में तेजाब से लदा ट्रक पलटा