• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jairam Ramesh questions modi government, Ameriki papa ne war rukwa di kya
Last Updated : बुधवार, 14 मई 2025 (12:55 IST)

जयराम रमेश का कटाक्ष, क्या अमेरिकी पापा ने रुकवा दी वॉर?

jairam ramesh questions PM Modi
India Pakistan ceasefire : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सऊदी अरब में मंगलवार को फिर कहा कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम करवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देश व्यापार करें। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अमेरिकी पापा ने वार रुकवा दी क्या? ALSO READ: अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते लौटे BSF जवान पीके साहू, 23 अप्रैल से पाकिस्तान ने कर रखा था कैद
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'कुछ दिन पहले हमें पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम की जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति से मिली थी। अब, कल सऊदी अरब में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रतिबंधों और व्यापारिक सौदों के लालच और धमकी का इस्तेमाल करके भारत को इस युद्धविराम के लिए मजबूर किया और ब्लैकमेल किया।'
 
उन्होंने सवाल किया कि इस खुलासे के बारे में आम तौर पर अत्यंत मुखर रहने वाले प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का क्या कहना है? क्या उन्होंने अमेरिकी दबाव के सामने भारत के सुरक्षा हितों को गिरवी रख दिया? रमेश ने तंज कसते हुए कहा, अमेरिकी पापा ने वार रुकवा दी क्या? ALSO READ: तिरंगा यात्रा में गरजे योगी आदित्यनाथ, भारत की तरफ जो उंगली उठाएगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा
बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर अभियान चलाया तथा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। गत 10 मई को दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी। भारत सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) के संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।
edited by : Nrapendra Gupta