गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. indian businessman buy 60 crore numberplate
Written By

#WebViral भारतीय बिजनेसमेन ने खरीदी 60 करोड़ की नंबरप्लेट

indian
सामान्यतौर पर आपको लगता है कि जब ऑक्शन लगाईं जाती हैं तो बिल्डिंग, फर्नीचर, पेंटिंग, सेलेब्रिटीज की चीजें करोड़ों में बिकती हैं। ये सभी सामान आमतौर पर भी महंगे होते ही हैं, ऐसे में बहुत खास होने पर इनको बहुत महंगें दाम पर खरीद लेना कोई अजीब बात नहीं होगी परंतु आपको जानकार बहुत आश्चर्य होगा कि एक भारतीय बिजनेसमेन ने 60 करोड़ चुकाए हैं अपनी कार की नंबर प्लेट के लिए। सोशल मीडिया पर हो रही है खरीदी की जमकर चर्चा, जानिए क्यों। 


 



 
अब आप सोचना शुरूकर देंगे और आपके मन में भी ख्याल आएंगे कि आखिर इस आदमी की कार कौन सी है जो नंबर प्लेट के लिए 60 करोड़ जैसी बड़ी रकम चुका दी। साथ ही दूसरा ख्याल ये होगा कि शायद नंबर प्लेट में सोने, हीरे या अन्य किसी महंगी चीज़ का इस्तेमाल किया गया हो, परंतु ऐसा बिल्कुल नहीं है। 

भारतीय बिजनेसमेन, बलविंदर साहनी, ने दुबई में हुई इस ऑक्शन में भाग लिया। यह नंबर प्लेट जिस पर सिर्फ 'डी5' ( D5 ) लिखा था, साहनी ने 30 मिलियन दिरहम (60 करोड़ रुपए) में खरीदी। साहनी ने यह नंबर प्लेट अपनी रॉल्स रोयेस कार के ली है। वह खास नंबर की नंबर प्लेट खरीदने का जुनून रखते है। बलविंदर साहनी, दुबई में प्रोपर्टी मैनेजमेंट फर्म चलाते हैं और 300 अन्य बोली लगाने वालों में से उन्होंने यह नंबर प्लेट हासिल की है।
 

Photo credit : social media 
 
ये भी पढ़ें
इंटरनेट चलाते समय सोनाक्षी से रहें सावधान...