गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. husband takes revenge cheating wife
Written By

#WebViral धोखेबाज पत्नी से लिया अनोखा बदला

#WebViral धोखेबाज पत्नी से लिया अनोखा बदला - husband takes revenge cheating wife
आप क्या करेंगे अगर आपको पता चले कि आपके पार्टनर आपको धोखा दे रहे हैं? अमूमन लोग ऐसे में दिमागी संतुलन खो देते हैं। चीजें तोड़ने लगते हैं, दोस्तों को कॉल करते हैं, रिश्तेदारों को बुलाते हैं, चीखते चिल्लाते हैं और तो और खुद को या पार्टनर को या किसी और को हानि पहुंचाने का तक सोच लेते हैं। 


 
 
सोशल मीडिया पर ऐसी ही धोखेबाज बीवी से एक आदमी के बदला लेने की कहानी जमकर वायरल हो रही है। धोखा किसी को भी मिल सकता है परंतु आप इस धोखे के बाद कैसा रिएक्शन देते हैं, यह खास बात है। जानिए ऐसा क्या किया इस आदमी ने कि सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर तारीफ। 
 
यूएस में रहने वाले एरोन एन जोसेनरेंड-ऑस्टिन ने अपनी पत्नी के धोखे को पकडने के बाद कुछ ऐसा किया कि जिंदगीभर रहेगा याद। एरोन ने पत्नी को उसके आशिक के साथ रंगेहाथों पकड़ा था। इस दृश्य को देखने पर एरोन ने गुस्से में घर में सामान को डिस्मेंटल किया तो आशिक ने डर के मारे पुलिस बुला ली। पुलिसवालों ने आकर एरोन को समझाईश दी। इस सारे एपीसोड को एरोन ने कोरा ( Quora ) पर शेयर किया। यह ऐसा अनुभव था जिससे किसी को भी गुजरना पड़ सकता है। 
 
यह पोस्ट इतनी पसंद की गई कि 100,000 लाख बार से भी अधिक वायरल हो गई है। एरोन ने साफ लिखा है कि वे गुस्से में थे परंतु उन्होंने सामान तोड़ा नहीं सिर्फ उनके पार्टस अलग किए। जो वापस जुड़ जाते हैं। जाते वक्त एरोन अपने साथ सारे स्क्रू (नट) ले गए। 
ये भी पढ़ें
मुंबई में दीपावली के दिन कंडील उड़ाने पर रोक