#webviral सिंधु हैं कर्नाटका से, हरियाणा सीएम खट्टर का उड़ा मजाक
हरियाणा की साक्षी मलिक ने ओलंपिक में मेडल जीता और सीएम मनोहर लाल खट्टर को मौका मिला कि वे खिलाड़ियों को बधाई दे सके। सीएम खट्टर देश की दो बेटियों साक्षी मलिक और पीवी सिंधु को बधाई दे रहे थे परंतु उनसे ऐसी गलती हो गई कि सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है।
एक खास मौके पर सीएम खट्टर साक्षी मलिक को 2.5 करोड़ का चैक दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने साक्षी को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कैंपेन का ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया। इसी बीच खट्टर ने कह दिया कि ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता सिंधु कर्नाटका की हैं। उनके इस कथन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रहा है। सीएम की यह गलती उनके सोशल मीडिया पर मजाक का जरिया बन गई है।