मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. harayana cm khattar call sindhu karnataka
Written By

#webviral सिंधु हैं कर्नाटका से, हरियाणा सीएम खट्टर का उड़ा मजाक

#webviral सिंधु हैं कर्नाटका से, हरियाणा सीएम खट्टर का उड़ा मजाक - harayana cm khattar call sindhu karnataka
हरियाणा की साक्षी मलिक ने ओलंपिक में मेडल जीता और सीएम मनोहर लाल खट्टर को मौका मिला कि वे खिलाड़ियों को बधाई दे सके। सीएम खट्टर देश की दो बेटियों साक्षी मलिक और पीवी सिंधु को बधाई दे रहे थे परंतु उनसे ऐसी गलती हो गई कि सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है। 


 
 
एक खास मौके पर सीएम खट्टर साक्षी मलिक को 2.5 करोड़ का चैक दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने साक्षी को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कैंपेन का ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया। इसी बीच खट्टर ने कह दिया कि ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता सिंधु कर्नाटका की हैं। उनके इस कथन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रहा है। सीएम की यह गलती उनके सोशल मीडिया पर मजाक का जरिया बन गई है। 
ये भी पढ़ें
मोदी के वाराणसी में बाढ़ से तबाही...