#WebViral क्या अप्रैज़ल के लिए एचआर से ऐसे बात करें? (वीडियो)
अगर आप अपने एचआर से अपनी सैलरी बढ़ोतरी और अप्रैज़ल की बात करने में हिचकिचाते हैं या यह सोचते हैं कि अप्रैज़ल मीटिंग में यह कहना था, वह कहना था तो समझ लीजिए कि यह आपकी ही परेशानी नहीं है बल्कि कई दूसरे लोग भी इससे जूझ रहे हैं। इस विषय पर यू ट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
आप भी देखिए ये बेहद इंटेंस वीडियो और जानिए कि क्यों लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है। वीडियो में दो लड़कियां अपने एचआर से बात करती हैं जो बहुत ही खास है। इसे आप मजेदार कहेंगे या दर्द की दास्तान। वीडियो देखिए और खुद पता लगाइए कि आखिर वीडियो कम समय में ही सोशल मीडिया पर क्यों बन चुका है इतनी बड़ी हिट।