क्या है वायरल-
इस भ्रामक पोस्ट को फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है। देखें कुछ पोस्ट-
मदरसे में मौलवी साहब सलमा को कलमा पढ़ाते हुए
— आरती मिश्रा (@aartimishra___) October 27, 2020
बंद करो ये मदरसे जो अश्लीलता वेश्यावृत्ति के अड्डे बन गये हैं साधु संतो पर टिप्पणी करने वाले इस विषय अपना मुंह खोलें। pic.twitter.com/O7I33tb42s
क्या है सच-
वायरल तस्वीरों को यांडेक्स पर रिवर्स सर्च करने पर हमें 'anna bala' नाम का एक वेरिफाइड बांग्लादेशी यूट्यूब चैनल मिला। इस चैनल पर वायरल तस्वीरों से जुड़ा एक वीडियो मौजूद था जिसे 20 सितंबर को अपलोड किया गया था।
वीडियो के टाइटल के मुताबिक, ये यौन शोषण को लेकर बनाई गई एक शॉर्ट फिल्म है। शार्ट फिल्म बांग्ला भाषा में है। वीडियो की शुरुआत में कुछ सेकंड बाद ही वायरल कोलाज वाला हिस्सा देखा सकता है। यहां साफ हो जाता है कि तस्वीरों को इसी शॉर्ट फिल्म से लिया गया है।
वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि लोगों को भ्रमित करने के लिए एक शॉर्ट फिल्म के स्क्रीनशॉट को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।