शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Did Rahul Gandhi call actor Sushant Singh Rajput a cricketer in his condolence tweet, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 जून 2020 (13:04 IST)

Fact Check: क्या राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेटर बता दी श्रद्धांजलि, जानिए पूरा सच...

Fact Check: क्या राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेटर बता दी श्रद्धांजलि, जानिए पूरा सच... - Did Rahul Gandhi call actor Sushant Singh Rajput a cricketer in his condolence tweet, fact check
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजली दे रहे हैं। लेकिन स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि राहुल ने सुशांत को क्रिकेटर कहा है।

क्या है वायरल-

वायरल ट्वीट के मुताबिक, राहुल गांधी ने लिखा है, ‘सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। एक युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर बहुत जल्द चला गया। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’ यह ट्वीट 14 जून को शाम 7:31 बजे किया गया था।







क्या है सच-

पड़ताल शुरू करते हुए हमने राहुल गांधी का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल चेक किया। हमने पाया कि राहुल गांधी ने 14 जून शाम 7:31 बजे सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजली देते हुए एक ट्वीट किया था, लेकिन उसमें उन्होंने सुशांत को एक्टर ही बताया था।



आपको बता दें, ट्विटर पर ट्वीट को एडिट करने की कोई सुविधा नहीं होती। यदि, आपसे कोई गलत ट्वीट हो गया है तो आपको उसे डिलीट करके दोबारा ट्वीट करना होता है। यह स्पष्ट हो चुका है कि राहुल गांधी ने ट्वीट एडिट नहीं किया है। अगर राहुल गांधी ने पुराने ट्वीट को डिलीट करके नया ट्वीट किया होता, तो वायरल फोटो और राहुल गांधी के असल ट्वीट के समय में अंतर होता।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट फर्जी है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेटर नहीं कहा है।