गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. Delhi bjp to distribute laddoo as compensation of demonetisation troubles
Written By

नोटबंदी के दौर में तकलीफों के बदले बीजेपी बांटेगी लड्डू

नोटबंदी के दौर में तकलीफों के बदले बीजेपी बांटेगी लड्डू - Delhi bjp to distribute laddoo as compensation of demonetisation troubles
एक महीने से भी ऊपर वक्त गुजर चुका है परंतु नोटबंदी की तकलीफें अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं। लोग अभी भी बैंकों और एटीएम के बाहर लाइन लगाए हुए हैं और पैसों का इंतजार कर रहे हैं। उनकी इस परेशानी को समझा है दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी ने और इन तकलीफों के बदले कुछ खास करना चाहती है दिल्ली की बीजेपी। 

 
 

तकलीफों के बदले दिल्ली की बीजेपी आपको देना चाहती है लड्डू। दिल्ली बीजेपी के खास निर्देश हैं जो कि अनोखे हैं और कुछ लोगों के अनुसार जले पर नमक छिड़कने के बराबर हैं। इन निर्देशों के अनुसार, हर घर में एक लड्डू बांटा जाना है। जहां लोगों को इस खबर पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा था, दिल्ली के बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने इस खबर पर मुहर लगा दी है। 
ये भी पढ़ें
शिरडी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा बलों से झड़प