corn challage webviral social media challenge gone wronge
Written By
#webviral भुट्टा ऐसे खाया कि दांत की उखड़ गए (वीडियो)
किसी भी चैलेंज को देखकर उसे आसान समझना कितनी बड़ी गलती साबित हो सकता है, ये इस आदमी से बेहतर कोई नहीं बता सकता। सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त वायरल हुए एक चैलेंज को देखकर इसने भी चैलेंज लिया। इसके बाद ऐसी भारी मुसीबत हुई कि जिंदगीभर रहेगा इसे याद।
इस चैलेंज के अनुसार भुट्टे को (कॉर्न) ड्रील मशीन में फिट कर उसे खाना था। इसने जैसे ही मशीन पर तेजी से घूम रहे भुट्टे को खाने की कोशिश की आगे के दांत ही उखड़ गए और बाहर आ गिरे। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।