गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. big boss contestants see ghost mirror video
Written By

#WebViral बिग बॉस प्रतियोगियों ने देखा दर्पण में भूत, निकल पड़ीं चीखें (वीडियो)

#WebViral बिग बॉस प्रतियोगियों ने देखा दर्पण में भूत, निकल पड़ीं चीखें (वीडियो) - big boss contestants see ghost mirror video
टेलीविजन की दुनिया में बिग बॉस का महत्व बहुत अधिक है। यह एक रिएलिटी शो है और लोगों का भरपूर मनोरंजन करता है, परंतु तब क्या हो जब प्रतियोगियों को दिख जाए भूत। कन्नड़ बिग बॉस में प्रतियोगी गुजरे ऐसे ही अनुभव से जिससे उनके रोंगटे खड़े हो गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 


 
 
कन्नड़ बिग बॉस पॉपुलर बिग बॉस का प्रादेशिक रूपातंरण है। यहां जो हुआ वह बहुत ही डरावना था। हाल के ही एक एपीसोड में, घर के दो सदस्यों ने एक भूत देखा। प्रोग्राम के कैमरा फूटेज में घर के सदस्य दर्पण में भूत देखने के बाद डरे, घबराए और सहमे नजर आ रहे हैं। आप भी देखिए यह वीडियो और जानिए आखिर बिग बॉस प्रतियोगियों ने क्या देखा। 

 
 
ये भी पढ़ें
नोटबंदी से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए है बेहद जरूरी...