मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि उनके पिछले साल के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने अभी प्रदेश के सात शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल, खरगौन और छिंदवाड़ा में रविवार को लॉकडाउन लगाया है।
नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मुझे जानकारी मिली है कि 10 दिन के लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर मेरी पुरानी बाइट वायरल की जा रही है। वो पिछले साल की है। अभी सरकार ने प्रदेश के 07 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल, खरगौन और छिंदवाड़ा में रविवार को लॉकडाउन लागू किया है।”
मुझे जानकारी मिली है कि 10 दिन के लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर मेरी पुरानी बाइट वायरल की जा रही है। वो पिछले साल की है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 24, 2021
अभी सरकार ने प्रदेश के 07 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर,खरगोन, रतलाम,बैतूल और छिंदवाड़ा में रविवार को लॉकडाउन लागू किया है।@JansamparkMP @mohdept
वेबदुनिया की पड़ताल में सामने आया कि वायरल दावा फर्जी है। भोपाल में 10 दिन का लॉकडाउन नहीं लगा है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पुराने साल के वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है।