मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वेबदुनिया विशेष 09
  3. वेलेंटाइन डे
Written By गायत्री शर्मा

एक गीत लिखा है मैंने

मुलाकातों की धुँधली परछाई में

एक गीत लिखा है मैंने -
Gayarti SharmaWD
एक गीत लिखा मैंने
तेरी जुदाई में

तेरी मीठी बातों को
सहेजते हुए

उन हसीं मुलाकातों की
धुँधली परछाई में।


एक गीत लिखा मैंने
तेरी खिलते
गुलाबों सी हँसी
और तेरी शराबी आँखों की
मादक अँगड़ाई में।

एक गीत लिखा मैंने
तेरी मीठी बातों
मिलन की उन रातों
वो तेरा शर्माना
पलभर में रूठ जाना
उन बीते दिनों की याद में।

तुझे याद करते हुए
बहुत कुछ लिखा मैंने
और लिखता रहूँगा
जब तक तू जिंदा रहेगी मुझमें
मेरी यादों में।