गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. वेलेंटाइन डे
  4. One Sided Love Shayari In Hindi Valentine Day Messages for One Sided Love
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (17:13 IST)

वैलेंटाइन डे पर क्रश को ऐसे बताएं एकतरफा प्यार की ताकत, इन संदेशों से बयां करें अपन दिल का हाल

पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए भेजें ये दिल छू लेने वाली विशेज, कोट्स और शायरियों

वैलेंटाइन डे पर क्रश को ऐसे बताएं एकतरफा प्यार की ताकत, इन संदेशों से बयां करें अपन दिल का हाल - One Sided Love Shayari In Hindi Valentine Day Messages for One Sided Love
One Sided Love Shayari In Hindi : वैलेंटाइन डे सिर्फ कपल्स के प्यार को सेलिब्रेट करने का ही दिन नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के लिए भी खास होता है जो अपने दिल की बात कह नहीं पाते। एकतरफा प्यार का दर्द जितना गहरा होता है, उतनी ही उसकी खूबसूरती भी होती है। एकतरफा प्यार में दर्द तो होता है, लेकिन इसमें जो सच्चाई और गहराई होती है, वो किसी मुकम्मल इश्क से कम नहीं। अगर आप भी किसी को बेइंतहा चाहते हैं, लेकिन कह नहीं पा रहे, तो इस वैलेंटाइन डे पर अपने दिल की बात इन खूबसूरत कोट्स और शायरियों के जरिए कहें। 
 
वैलेंटाइन डे 2025 के लिए दिल छूने वाली शायरियां 
 
1. "चाहत बस इतनी है कि तेरा नाम लबों पर रहे,
मांगू न कोई दुआ बस तू हर दुआ में रहे।"
 
2. "खामोशी में भी मोहब्बत की आवाज होती है,
तू महसूस कर, इसमें भी मेरी एक फरियाद होती है।"
 
3. "कभी-कभी इश्क मुकम्मल नहीं होता,
पर दिल में हमेशा जिंदा रहता है।"
 
4. "तेरी आंखों में जो जादू है, वो किसी और में कहां,
तेरे बिना ये दिल अधूरा है, तुझसा कोई और कहां।"
 
 5. तेरी खुशी के लिए खुद को ही भुला बैठे,
किसी और के हो जाओ बस यही सोच कर मुस्कुरा बैठे।
 
6. "मोहब्बत अधूरी रह जाए तो भी हसीन होती है,
जो अधूरी रह जाए वही सबसे बेहतरीन होती है।"
 
7. "तू मेरा हो ना सका, पर मैं तेरा ही रहूंगा।"
 
8. तेरी एक झलक ही काफी है,
दिल को बहलाने के लिए,
वरना इस पागल दिल को,
तो तेरा इंतजार ही पसंद है।"
 
9. "तेरी मोहब्बत को सीने से लगा रखा है,
तेरे इंतजार में ही खुद को सजा रखा है।"
 
10. कभी तुम्हारी नजरों में खास बन जाएंगे,
आज नहीं तो कल तुम्हारे एहसास बन जाएंगे।"
 
क्रश को इंप्रेस करने के लिए रोमांटिक वैलेंटाइन डे कोट्स
1. "तेरी मुस्कान ही मेरी सबसे बड़ी खुशी है, तेरा ख्याल ही मेरी सबसे प्यारी आदत।"
 
2. "दिल कहता है बस एक बार तुझे अपना बना लूं, पर दिमाग कहता है ख्वाबों में ही खुश रहूं।"
 
3. "हर दिन तेरा इंतजार, हर रात तेरा ख्याल, अगर यही इश्क है तो मुझे इससे प्यार है।"
 
4. "चाहूं तो तुझसे कुछ भी मांग लूं, पर इश्क़ का असली मतलब है, बस तुझे बिना किसी शर्त के चाहना।"
 
5. "तू इश्क की वो किताब है, जिसे पढ़ते-पढ़ते उम्र बीत जाए।"
 
6. मैं तुझसे कहूं या ना कहूं, पर हर धड़कन तेरा ही नाम लेती है।"
 
7. "तेरा साथ मिले ना मिले, पर तेरा नाम मेरी हर दुआ में रहेगा।"