रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तराखंड
  4. rahul gandhi
Written By
Last Modified: हरिद्वार , सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (07:06 IST)

भाजपा को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई हक नहीं- राहुल गांधी

भाजपा को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई हक नहीं- राहुल गांधी - rahul gandhi
उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को हरिद्वार जिले में 75 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी के सभी 'दागी' नेता अब भाजपा की शोभा बढ़ा रहे हैं।
सर्वाधिक 11 विधानसभा सीटों वाले हरिद्वार जिले के भगवानपुर से रोड शो शुरू करने के बाद पुहाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'मोदी जी को भ्रष्टाचार पर बात करने का कोई हक ही नहीं है। पहले हमारे साथ रहे सभी घोटालेबाज दागी नेता अब भाजपा के साथ हैं।' अपने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह पर 'रेनकोट' संबंधी बयान के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि उनके द्वारा चुने गये शब्द उनके पद की मर्यादा के अनुरूप नहीं है।
 
मोदी पर 96 देशों में जमा काले धन को वापस लाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर भी लोगों को गुमराह किया और पूरे देश को कतारों में लगा दिया।
 
भगवानपुर से शुरू होकर पिरान कलियर, पुहाना, रामपुर चुंगी, बिझौली, मंगलौर, लक्सर और लंढौरा होते हुए हरिद्वार शहर में हर की पौड़ी पहुंचने तक राहुल के रोड शो ने जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों से गुजरते हुए 75 किलोमीटर का सफर तय किया। हरिद्वार जिले में राहुल के रोड शो को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दो नेता कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन और प्रदीप बत्रा यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि खुद मुख्यमंत्री भी हरिद्वार (ग्रामीण) से पार्टी के उम्मीदवार हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इसरो रच सकता है बड़ा विश्व रिकॉर्ड, मंगल और शुक्र पर नजर