UP: दबंग गालीबाज दरोगा का वीडियो हुआ वायरल, बुजुर्ग महिला से की अभद्रता
कानपुर देहात। उत्तरप्रदेश पुलिस के अलग-अलग कारनामे सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और तमाम तरह की खबरें भी सामने आती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर कानपुर देहात के गालीबाज दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला के साथ अभद्रता करते हुए दरोगा नजर आ रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर एक दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वृद्ध महिला दरोगा के ऊपर अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगाती हुई नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी अकबरपुर को सौंपी है। आपको बताते चलें कि webdunia.com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बुढ़िया... तुझे सही बता रहा हूं शक्ल व अक्ल... बदल दूंगा : कानपुर देहात में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो रूरा थाना क्षेत्र के गढ़ेवा गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक दरोगा किसी मामले की जांच करने एक घर पर पहुंचे हैं जिसमें साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि दरोगा किस तरीके से एक महिला से बातचीत कर रहे हैं। वायरल वीडियो में महिला की आवाज सुनाई पड़ रही है लेकिन दरोगा साफतौर पर दिखाई व सुनाई पड़ रहे हैं।
वीडियो में दरोगा कह रहे हैं कि 'ज्यादा बकवास मत कर बुढ़िया... तुझे सही बता रहा हूं शक्ल... बदल दूंगा... और अक्ल बदल दूंगा... तुम लोगों की। भूल जाओगे, मुजरिम बना दूंगा, औकात दिखा दूंगा। वहीं से पकड़ लाऊंगा, तू ज्यादा परेशान मत हो, औकात दिखा दूंगा। इतना कहने के बाद भी दरोगा नहीं रुके और बोलते रहे और बोलते-बोलते वीडियो में वहां से जाते हुए नजर आ रहे हैं।
मेरे बेटे फौज में फिर भी मेरी बेइज्जती : सोशल मीडिया पर एक दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक वृद्ध महिला वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि करते हुए कहती भी नजर आ रही है कि हमारे घर में कैमरा लगा है और आप देख सकते हो कि हमें क्या-कुछ लक्ष्मण सिंह ने कहा है। लक्ष्मण सिंह ने मेरी बहुत बेइज्जती की है। वृद्ध महिला ने कहा कि हमारे 2 लड़के फौज में लगे हैं फिर भी हमारी बेइज्जती की।
दिए गए जांच के आदेश : सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे दरोगा के वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया के माध्यम से बयान जारी करते हुए बताया है कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच क्षेत्राधिकारी अकबरपुर को सौंपी गई है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
Edited by: Ravindra Gupta