गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. varun gandhi attacks CM Yogi on exam in flood time
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (11:46 IST)

बाढ़ग्रस्त यूपी में परीक्षा देने निकले 37 लाख छात्र, वरुण गांधी बोले- हवाई सर्वेक्षणों से दिखाई नहीं देती जमीनी हकीकत

varun gandhi
पीलीभीत। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण पर तंज कसते हुए कहा कि जमीनी हकीकत हवाई सर्वेक्षणों से दिखाई नहीं देती।
 
वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (PET) न तो स्थगित करने और न ही छात्रों के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए परिवहन के पर्याप्त इंतजाम करने को लेकर शनिवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा।
 
पीलीभीत के सांसद वरुण ने कहा कि राज्य बाढ़ की चपेट में है और 37 लाख से अधिक छात्र पीईटी की परीक्षा देने निकले हैं। छात्रों के लिए प्रश्न पत्र हल करने से बड़ी चुनौती परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना है।
 
वरुण ने कहा कि छात्रों की लगातार मांग के बावजूद पीईटी को न तो स्थगित किया गया और न ही उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए। उन्होंने रेलवे स्टेशनों और ट्रेन में छात्रों की भारी भीड़ की तस्वीरें भी साझा कीं।
 
Edited by : Nrapendra Gupta (एजेंसियां)
 
ये भी पढ़ें
दीपावली त्योहार पर लगा महंगाई का झटका, 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ दूध