यूपी पुलिस पर चढ़ा IPL का रंग, क्रिकेट के बहाने कही बड़ी बात
UP police dial 112 and IPL : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गत सोमवार को खेले गए IPL मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच मैदान पर हुई तीखी बहस हो गई। इस मामलें दोनों ही दिग्गजों पर बीसीसीआई ने जुर्माना ठोंका। लोग सोशल मीडिया पर चटखारे लेकर दोनों दिग्गजों की खिंचाई कर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना पर मजेदार मीम बनाकर अपनी डायल 112 सेवा का प्रमोशन किया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'कोई भी मसला हमारे लिए 'विराट' और 'गंभीर' नहीं। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें।' करीब 15 लाख लोगों द्वारा देखी और 41 हजार लोगों द्वारा लाइक की गई इस पोस्ट के साथ, इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच सोमवार को मुकाबले के बाद गौतम गम्भीर और विराट कोहली के बीच हुई तीखी बहस की घटना की तस्वीर भी डाली गई है।
प्रदेश पुलिस ने इस पोस्ट के साथ एक मैसेज भी पोस्ट किया गया है। इसमें लिखा है, 'बहस से परहेज करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।'
उल्लेखनीय है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच मुकाबला हुआ था। इस दौरान विराट कोहली की सुपरजायंट्स के नवीन उल हक से मैदान पर कहासुनी हुई थी। मैच खत्म होने के बाद सुपरजायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और कोहली के बीच भी तीखी झड़प हो गई। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर आ गई।
क्रिकेट से जुड़े एक अन्य ट्वीट में कहा गया, दूरी ना रहे पूरी तो फाइन लग सकता है। पिच हो या रोड उचित दूरी का खुली बाहों से पालन करें। साथ में एक फोटो भी शेयर किया गया है जिसमें एक अंपायर और यातायात पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं। साथ में लिखा गया है दोनों को पता है वाइड कैसे ढूंढना है और कैसे पेनल्टी लगाना है।
दूरी ना रहे पूरी तो फाइन लग सकता है