• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Naveen Ul Haq hails from the war torn Afghanishtan had to stay in refugee camp
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 मई 2023 (13:25 IST)

'IPL खेलने आया हूं, गाली खाने नहीं', कोहली से भिड़ने वाले गेंदबाज ने दिखाए तेवर

'IPL खेलने आया हूं, गाली खाने नहीं', कोहली से भिड़ने वाले गेंदबाज ने दिखाए तेवर - Naveen Ul Haq hails from the war torn Afghanishtan had to stay in refugee camp
23 सितंबर, 1999 को जन्मा युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के काबुल के एक डॉक्टर का बेटा, नवीन उल हक़ जिसके परिवार को तालिबानी आतंक के कारण शरणार्थी के रूप में पाकिस्तान जाना पड़ा था। हालत ठीक होने के बाद घर वापसी हुई और 11 वर्ष की आयु में ही उसे अंडर-16 टूर्नामेंट में अफ़ग़ानिस्तान की जर्सी पहनने का मौका मिला था, 15 वर्ष की आयु में उन्हें अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला था और 17 वर्ष की आयु में वे अफ़ग़ानिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके थे।

23 वर्ष के नवीन उल हक़ को आईपीएल (IPL) की टीम, लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) द्वारा 50 लाख रूपए में ख़रीदा गया था।  उन्होंने इस आईपीएल में अब तक 4 मैच खेल कर 7 विकेट चटकाए हैं। 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में  खेलते वक्त मैदान पर नवीन उल हक़ की बहस विराट कोहली से हुई थी, एक बार जब नवीन बल्लेबाजी करने आए थे और दूसरी बार मैच ख़त्म होने के बाद।

गर्मा-गर्मी इतनी बढ़ गई थी कि बहस को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के खिलाडियों और रेफरी को भी आना पड़ा था। इस बहस के वीडियो सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक नवीन उल हक़ ने अपनी टीम, लखनऊ सुपर जाइंट्स के एक साथी खिलाड़ी को कहा कि वे भारत आईपीएल में खेलने आए हैं, किसी से अपशब्द या गाली सुनने नहीं। 

मैच के अगले दिन सुबह उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी भी डाली थी जिसमे लिखा था  "तुम्हे वही मिला जो डिजर्व करते हो, ऐसा ही होता आया है, ऐसा ही होगा।" 3 मई को उसी स्टेडियम में नवीन की टीम, लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का सामना धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
ये भी पढ़ें
IPL 2023 से बाहर हुए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, जांच के लिए जाएंगे मुंबई