गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Delhi Capitals pulls off a miraculous victory against Gujarat Titans
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 मई 2023 (23:28 IST)

अंतिम गेंद तक चले मैच में दिल्ली की गत विजेता गुजरात पर 5 रनों से जीत

अंतिम गेंद तक चले मैच में दिल्ली की गत विजेता गुजरात पर 5 रनों से जीत - Delhi Capitals pulls off a miraculous victory against Gujarat Titans
GTvsDC हार्दिक पांड्या (59 नाबाद) और राहुल तेवतिया (20 रन,सात गेंद) की जीवट पारी के बावजूद गुजरात टाइटंस को मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पांच रन की हार का सामना करना पड़ा।
19वें ओवर में लगातार तीन गेंदो पर छक्के मार कर तेवतिया ने मैच को गुजरात के पक्ष मेंं मोड दिया था मगर आखिरी ओवर इशांत शर्मा को मिला जिन्होने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुये तेवतिया को 20वें ओवर की चौथी गेद पर कैच आउट करा गुजरात की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इशांत और खलील अहमद ने दो दो विकेट चटकाये।

इससे पहले गुजरात टाइटन्स ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (11/4) की नायाब गेंदबाजी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 130 रन पर रोक दिया। शमी ने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिये। कैपिटल्स की ओर से अमन हाकिम खान ने 44 गेंद पर तीन चौके और तीन छक्के लगाकर 51 रन बनाये, जबकि रिपल पटेल ने 13 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 23 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने भी 30 गेंद पर 27 रन का योगदान दिया।

कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन शमी ने कुछ देर में ही उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया। शमी ने पारी की पहली गेंद पर फिल सॉल्ट को डेविड मिलर के हाथों कैच आउट करवाया। कैपिटल्स की परेशानी खत्म नहीं हुई और उसके लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले वॉर्नर अगले ओवर में रनआउट हो गये।शमी ने इसके बाद कैपिटल्स को स्विंग गेंदबाजी का पाठ पढ़ाते हुए प्रियम गर्ग (10), राइली रूसो (08) और मनीष पांडे (01) को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट करवाया।

कैपिटल्स के पांच विकेट मात्र 23 रन पर गिरने के बाद अक्षर पटेल और अमन हाकिम खान ने पारी को संभाला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिये 50 रन की साझेदारी हुई, हालांकि इसके लिये उन्होंने 48 गेंदें खेलीं। अक्षर ने 30 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 27 रन बनाये। इससे पहले कि वह पारी की रफ्तार बढ़ाते, मोहित शर्मा ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया।

कैपिटल्स को 15 ओवर में मात्र 78 रन बनने के बाद डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की जरूरत थी। अमन हाकिम खान और रिपल पटेल ने 51 रन की तेज साझेदारी करके अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शुरुआती 32 गेंदों पर मात्र 24 रन बनाने वाले अमन ने अंतिम ओवरों में रफ्तार पकड़ते हुए 41 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। यह खेल के किसी भी प्रारूप में अमन का पहला अर्द्धशतक है।
रिपल ने अमन का साथ देते हुए 13 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। राशिद खान ने हालांकि 19वें ओवर में अमन का विकेट चटकाकर कैपिटल्स की 150 रन तक पहुंचने की उम्मीदों को समाप्त कर दिया। मोहित ने आखिरी ओवर में रिपल को आउट करते हुए सिर्फ तीन रन दिये और दिल्ली 20 ओवर में 130/8 का स्कोर खड़ा कर सकी।
आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने वाले मोहित ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाये। राशिद ने चार ओवर में 28 रन देकर एक सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ें
हार्दिक पांड्या क्रीज पर थे फिर भी नहीं मिली जीत, दिल्ली के लिए यहां से पलटा मैच