शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Spraying of chemicals on invading locusts in Jhansi district
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मई 2020 (12:19 IST)

झांसी जिले में हमलावर टिड्डियों पर रसायनों का छिड़काव, बड़ी संख्या में मृत

झांसी जिले में हमलावर टिड्डियों पर रसायनों का छिड़काव, बड़ी संख्या में मृत - Spraying of chemicals on invading locusts in Jhansi district
झांसी (यूपी)। झांसी जिले में बुधवार शाम पहुंचे टिड्डी दल में शामिल लाखों कीटों को रसायनों के गहन छिड़काव की मदद से नष्ट कर दिया गया। बचे हुए टिड्डियों के झुंड को भगाने की कोशिश जारी है। झांसी मंडल के कृषि उपनिदेशक कमल कटियार ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात गरौठा और मौठ इलाके में पहुंचे टिड्डी दल पर जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा रातभर किए गए कीटनाशक के छिड़काव एवं अन्य उपायों के जरिए लाखों की संख्या में टिड्डे मारे गए हैं।
उन्होंने बताया कि बची हुई टिड्डियों का एक छोटा दल इस वक्त झांसी के निकट पारीछा की ओर घूम रहा है जिसे भगाने के एवं मारने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि बुधवार देर शाम मध्यप्रदेश के भांडेर, दतिया, इंदरगढ़ होते हुए लाखों की संख्या में टिड्डियों का एक दल झांसी के गरौठा एवं मौठ के विभिन्न गांवों में आ गया था। देर रात उसे भगाने का प्रयास किया गया। कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन के 7 केंद्रीय दल सहित विभिन्न टीमों ने देर रात से लेकर गुरुवार को सुबह तक इन दलों पर कीटनाशकों का छिड़काव कर उन्हें बड़ी संख्या में मार दिया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को सूर्योदय के साथ ही यह दल उठकर झांसी शहर की ओर बढ़ चला था, जो करीब 9 बजे से झांसी के निकट पारीछा बांध के आस-पास घूम रहा है। टिड्डी दल का रुख हवा के अनुसार तय होगा। फिलहाल झांसी जिला प्रशासन दल पर निगाह रख रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान के सभी जिले Covid 19 की चपेट में, 6 और संक्रमितों की मौत