शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Sister murdered in public for false pride in Meerut
Last Updated : गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (12:33 IST)

झूठी आन-बान-शान की खातिर बहन की सरेआम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

झूठी आन-बान-शान की खातिर बहन की सरेआम हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Sister murdered in public for false pride in Meerut
मेरठ। झूठी इज्जत की खातिर एक भाई ने अपनी बहन की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि वह गैरसमुदाय के युवक से प्रेम करती थी। सरेआम परिवार और पिता की झूठी आन-बान का वास्ता देकर मात्र 16 वर्षीय किशोरी का बीच सड़क पर गला दबाकर मर्डर देखकर लोग सकते में हैं। हत्या आरोपी भाई अपनी बहन से इसलिए नाराज था कि उसका प्रेम-प्रसंग गैर धर्म (हिन्दू) के युवक के साथ चल रहा था।
 
लेकिन परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहा था जिसके चलते वह अपनी बेटी की शादी कहीं और करना तय कर चुके थे लेकिन किशोरी उस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी। उसने शादी का विरोध किया और घर से नाराज होकर निकल गई। भाई ने सड़क पर मारपीट करते हुए नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी।

 
मृतका की मां ने बेटे के खिलाफ तहरीर दी है जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस घटनाक्रम की वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी जिसमें साफ दिखाई दे रहा कि आसपास खड़े लोगों ने हत्यारे को रोकने की कोशिश नहीं की। हत्यारा भाई गला दबाने के बाद कुछ समय तक उसको पैर से दबाकर बैठा रहा।

 
वायरल वीडियो में आरोपी हसीन कह रहा है कि इसने मेरे बाप की इज्जत खराब कर दी। ये मेरे बाप को खा जाएगी। अपने परिवार और बाप की इज्जत बचाने के लिए मैंने इसे मारा है। अगर मैं इसे नहीं मारता तो हमारा बाप मर जाता। यह पहले भी 3 बार घर से भाग चुकी है। ऐसी को मारता नहीं तो क्या करता? इसने हमारे बाप की इज्जत खराब कर दी। झूठी इज्जत की खातिर एक बार फिर ने अपनों ने ही रिश्तों को मौत के घाट उतार दिया है।
 
मामला मेरठ थाना इंचौली क्षेत्र के नंगला शेखू गांव का है। यहां के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में 8 भाई-बहन हैंजिसमें से 16 वर्षीय अमरीशा का सरूरपुर गांव के रहने वाले मोहित से प्रेम चल रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक अमरीशा और मोहित 4 माह पूर्व घर से भाग गए थे। लड़की के परिजनों ने इसमें मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने भागे प्रेमी युगल को बरामद कर लिया था।

 
लड़की नाबालिग होने के चलते परिजनों को सौंप दी जबकि लड़का जेल चला गया। इसी बीच प्रेमिका प्रेमी से मिलने जेल भी जाती और जमानत के लिए लड़के के परिवार से भी मिली। कुछ दिन पहले मोहित जमानत पर जेल से बाहर आ गया। यह जानकारी मिलते ही वह फिर से मोहित के घर मंगलवार में जा पहुंची।
 
अमरीशा का परिवार भी मोहित के घर गया और वहां से उसे नंगला शेखू गांव वापस ले आया। उसे समझाया लेकिन वह मोहित के प्यार में पागल होने के कारण उसके साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई थी जबकि अमरीशा का परिवार उसकी शादी कहीं और करने के लिए तय कर चुका था जिसका उसने पुरजोर विरोध किया और गुस्से में प्रेमी के घर जाने के लिए निकल पड़ी।
 
सड़क पर दौड़ती अमरीशा को रोकने के लिए 37 वर्षीय भाई हसीन पीछे दौड़ा। उसे रोका और घर चलने के लिए कहा लेकिन मृतका ने एक ना सुनी जिसके चलते गुस्से में आगबबूला हसीन ने सड़क पर उसके साथ मारपीट कर दी और आवेश में आकर गला दबाकर हत्या कर दी और घर चला गया।
 
सड़क पर सरेआम हत्या के मंजर को आसपास के आसपास के लोग देखते रहे और किसी ने भी हसीन को रोकने की जहमत नहीं उठाई बल्कि घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में हसीन कहता हुआ नजर आ रहा है कि इज्ज्त की खातिर उसने बहन को मारा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हसीन को हिरासत में ले लिया है और नाबालिग का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिवार को सौंप दिया। परिवार ने अमरीशा के शव को दफना दिया है, वहीं इस घटना से गांव के लोग हैरान हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta