कानपुर देहात में दबंगों ने की भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या
कानपुर देहात। कानपुर देहात में दबंगों ने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नेता अंबरेश तिवारी की देर रात पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे का विरोध करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान घात लगाए दबंगों ने उनके साथ मारपीट कर दी।
इस दौरान मारपीट में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता गंभीर रूप से घायल हो गए और आनन-फानन में क्षेत्रीय लोग पुलिस की मदद से पुखरायां सीएससी लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौकी के बाहर जमकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
कानपुर देहात के पुखरायां कस्बा निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के पुत्र अंबरेश तिवारी भाजयुमो पूर्व उपाध्यक्ष थे। अंबरेश अपने साथियों के साथ सघन क्षेत्र विकास समिति की ओर मोटर साइकिल से जा रहे थे।
इसी दौरान समिति की बिल्डिंग के पास सड़क किनारे कुछ लोग सरकारी जमीन पर अस्थायी निर्माण कर कब्जा कर रहे थे। यह देख अंबरेश तिवारी ने जब इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद दबंगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। अंबरेश घायल हो गए और जमीन पर गिर पड़े और वही उनके साथी मौके से भाग गए और घरवालों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बड़े भाई ने अंबरेश को लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा देखा और तत्काल उसे दोस्तों ने पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या बोले थाना प्रभारी - कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया, हमले में घायल पूर्व भाजयुमो उपाध्यक्ष की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और वही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।