मुरादाबाद के सांसद हसन भूले राष्ट्रगान! फिर अकेले गाकर बताया जन गण मन...
भारत देश के किसी भी स्कूल में आप यदि शिक्षा के लिए जाते हैं, तो वहां प्रार्थनासभा में हर विद्यार्थी राष्ट्रगान गुनगुनाता है, इसलिए उसके स्मृति में सदा राष्ट्रागान रचा-बसा रहता है। लेकिन मुरादाबाद में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में झंडारोहण करने का सौभाग्य वहां के समाजवादी पार्टी सांसद डॉ. एसटी हसन को मिला, कार्यक्रम में स्थिति उस समय असहज हो गई, जब ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया।
राष्ट्रगान की शुरुआत बड़े जोर-शोर से हुई। राष्ट्रगान की दो पंक्तियों के बाद सांसद राष्ट्रगान भूल गए और उन्होंने अपनी जेब में हाथ डालकर फोन निकाला, जैसे-तैसे वहां मौजूद कई सपा कार्यकर्ता और समर्थक आधा-अधूरा राष्ट्रागान मन में बुदबुदाते हुए जय हे, जय हे करके निकल लिए।
अब यह वीडियो सोशल पर जमकर वायरल हो रहा है और चारों तरफ चर्चाओं और प्रतिक्रया हो रही है कि जनप्रतिनिधि को जब राष्ट्रगान याद नहीं, तो यह शर्मनाक ही है।
सांसद से राष्ट्रगान भूलने के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे पूरा राष्ट्रगान याद है सुना भी सकता हूं। उन्होंने पूरा राष्ट्रगान गाकर भी सुना दिया। लेकिन, कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद वहां मौजूद तमाम समर्थक राष्ट्रगान गा रहे थे, उनके पंक्तियां भूलने पर वह भी चुपचाप खड़े हो गए।